राजापाकर। आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के सौजन्य तथा एस बी आई फ़ाउंडेशन के सहयोग से राजापाकड़ प्रखंड के जाफरपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या चौदह अलीपुर मंझीपुर ग्राम में गुरुवार को सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।

इस मौके पर संस्था से इकबाल शेख ने बताया कि कोविड 19 के तीसरे लहर को देखते हुए फिर से एक बार मानव जीवन बहाल करने के उदेश्य से बिदुपुर प्रखंड तथा राजापाकड़ प्रखंड के कुल 91 गांवो में उच्च जोखिम वाले स्थानो जैसे वेक्सिन पड़ने वाले स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक स्थल के अलावा घनी आबादी वाले गली-मुहल्लो में जगहो को कीटाणु रहित करने का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी मे आज अलीपुर मंझीपुर, कल्याणपुर, कर्णपुरा ग्राम में सेनेटाइज किया गया। इस मौके पर गौरव कुमार वार्ड सदस्य सुबोध पटेल , चन्द्रभूषण, , रंजना, प्रियंका, पंच सदस्य सुनील सिंह आदि शामिल थे।

Google search engine
Previous articleहर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, कोविड प्रोटोकॉल के साथ फहराया गया राष्ट्रिय झंडा
Next articleमुखिया ने पंचायत सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप, पंचायत शिक्षक बहाली में गड़बड़ी की आशंका