भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीठसारी पंचायत स्थित भीठ गांव निवासी संजय प्रशांत ने अपने निजी कोष से पंचायत के सूर्यपुरा व जयरामपुर गांव के गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्मल वितरण करवाने का कार्य किया. उक्त कम्मल वितरण कार्यक्रम सूर्यपुरा गांव स्थित दुग्ध समिति के प्रांगण में भाकपा के अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए संजय प्रशांत के निजी कोष से पंचायत के सैकड़ों गरीब निसाय लोगों के वितरण किया गया. आगे चेरिया गांव में भी वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संजय प्रशांत हमेशा से सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं. उक्त मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र शिव नारायण सुमन, सरपंच पति प्रमोद पासवान, पंसस पति रामकुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया मणिकांत भूषण, ग्रामीण अर्जुन प्रसाद राय, शशिभूषण राय, राजीव राय, प्रेम शंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

मृत्युंजय कुमार

Google search engine
Previous articleसत्यमेव जयते 2′ को अपना टर्निग पॉइंट मानती है अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार
Next articleभाभी माँ’ का फर्स्ट लुक जारी