संजीत कुमार चौधरी ने लालगंज प्रखंड के आपूर्ति निरीक्षक के भ्रष्टाचार की जांच निगरानी अन्वेषण व्युरो से कराने का किया मांग

भारतीय सबलोग पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के आपूर्ति निरीक्षक निरंजन कुमार की भ्रष्टाचार की जांच निगरानी अन्वेषण व्युरो से कराने की मांग की।

 

चौधरी ने अपने पत्र मे लिखा है कि लालगंज प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी निरंजन कुमार अपने पावर का दुरूपयोग करते हुए जनवितरण प्रणाली के विक्रेता से प्रत्येक माह अनाज के उठाव में 10/प्रतिशत जबरन वसूली करते है जबकि मिट्टी तेल मे भी प्रति लीटर 1.50 रूपया कमीशन लिया जाता है | जबकि लालगंज प्रखंड के करताहॉ बुजुर्ग पैक्श के अप्रैल माह का अनाज उनके अड़ियल रवैया के कारण उपभोक्ताओं को नहीं मिल सका वही दुशरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं प्रखंड विकाश पदाधिकारी लालगंज द्वारा संयुक्त रूप से सहदुलापुर पंचायत के मिथिलेश्वर सिंह के दुकान की जांच की गई जहा विक्रेता द्वारा लिखित रूप मे वताया गया कि 68 बोड़ा गेहू कम दिया गया।

 

माननीय मुख्यमंत्री जी हद तो तब हो गई जब आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 6 माह पूर्व 7 एसी का मुकदमा जनवितरण प्रणाली के विक्रेता धुर्वशंकर चौधरी पर किया गया था लेकिन आज तक कोई करवाई नही हुआ वल्कि आपूर्ति पदाधिकारी के मेल से आज भी उनका एस आई ओ उन्ही के नाम पर बनता हैं और दुकान भी चला रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी आपके सुशासन के राज मे आपके पदाधिकारी आपके सुशासन को तार तार कर रहे हैं एवं करोना जैसे वैश्विक महामारी में भी आपके पदाधिकारी गरीबों के निवाला छिनने में व्यस्त हैं इसलिए पूरे मामले की जांच निगरानी अन्वेषण व्युरों से कराई जाए |

Google search engine
Previous articleबदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सीवान एम्बुलेंस घोटाले को लेकर एआईएसएफ ने किया संकेतिक प्रदर्शन
Next article15% की वेतन बढ़ोतरी से ध्यान भटकाने के लिए स्थानांतरण का खेला खोखला खेल : कुशवाहा