रंगदारी नही देने पर सरपंच पुत्र को मारपिट कर किया घायल

 वैशाली में रंगदारी नही देने पर एक स्थानीय सरपंच के 3 पुत्रों को मारपिट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। 3 भाईयों में एक की गंभीर चोट लगी हैं।वही 2 को आंसिक चोटें आई हैं।

घटना वैशाली जिले के राजापाकर के जाफरपट्टी पंचायत की है।बताया जाता है कि जाफरपट्टी के सरपंच अमरनाथ भगत के पुत्र अमोद भगत,अवधेश भगत,अजय भगत व अन्य मजदुर गाव के बुनियादी मध्य विद्यालय के बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कर रहे थे,तभी गांव के ही गुड्डू कुमार,राजा कुमार अपने 20-25 गुर्गो के साथ स्कूल के निर्माण कार्य को रोक कर 50 हजार का रंगदारी मांगने लगें।

इस पर अजय भगत ने विरोध जताते हुए कहा कि निर्माण कार्य जिला परिषद के मद से हो रहा है,हम रंगदारी क्यू दे।इतने में अजय भगत को बेरहमी से मार कर सर फार दिया।वही बीच बचाओ मे आये अन्य दो भाईयो को भी मारपिट कर घायल कर दिया।सभी को आनन फानन में PHC मे इलाज के लिए भेजा गया।

जहा डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना सोमवार की बतायी गयी है।खास बात यह है कि घटना के बाद अभी तक राजापाकर पुलिस उक्त घटना पर जाकर अनुसंधान भी नही कर पाई है।घटना के बाद स्थिति समान्य है।

Google search engine
Previous articleनये कार्यपालक पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण,पूर्व को दी गई भावभीनी विदाई
Next articleसराय ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, तीन संदिग्ध गिरफ्तार