वाणीश्री न्यूज़, राजापाकर। वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के श्रीमती राम सुमारी देवी उच्च विद्यालय कर्णपूरा मे आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के सौजन्य से एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया

गया। साइकिल रैली को मीरपुर पटाढ़ के मुखिया एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली के दौरान कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने हेतु स्लोगन एक से अधूरा दो से पूरा, टीका को अपनाना है कोरोना को दूर भगाना है, सौ रोगों की एक दवाई साफ-सफाई भाई साफ-सफाई, हम सब ने मिलकर यह ठाना है राजापाकर को कोरोना वायरस मुक्त बनाना है। जैसे स्लोगन से दलित टोले समेत पूरे कर्णपूरा ग्राम को जागरूकता करने का कार्य किया गया।

 

इस मौके पर संस्था के कंसलटेंट इकबाल शेख ने बताया कि सामाजिक बदलाव एक बार में नहीं होती है यह धीरे-धीरे होती है। जिसका उदाहरण हम सभी ने देखा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुरुआती क्षण में लोग वैक्सीन लेने से कतराते थे लेकिन बीच में वैक्सीन लेने के लिए लंबी कतार लगती थी। ठीक उसी तरह दूसरे खुराक वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता करनी होगी जिससे सभी लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने हेतु पूरा जागरूक हो जाए। इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि सौरभ कुमार ने बताया कि हम सभी लोग समाज मे रहते है और समाज अभी बहुत बड़ी विपदा से गुजर रही है। इस विपदा को हम सभी समाज के लोग ही दूर कर सकते है। अंत मे स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री उपेंद्र कुमार ने बताया कि सामजिक काम में हमारे विद्यालय का योगदान हमेशा रहा है। अभी कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरूकता में भी हमारी स्कूल के बच्चे बच्चों के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तत्परता निभाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर आगा खान ग्राम समर्थन के अमित कुमार, चंद्र भूषण कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार, रौशन कुमार, वीणा द्विवेदी, शगुफ्ता तबस्सुम के अलावा शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Google search engine
Previous articleकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूएसओएफ योजना को मंजूरी दी
Next articleहरिहर क्षेत्र हाजीपुर और सोनपुर के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे