वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। हाजीपुर महनार मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर बिह्वारपुर के समीप रविवार की शाम बोलेरो के धक्के से एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। हलाकि लोग  आनन फानन मे बिदुपुर पीएचसी लेकर आये जहाँ चिकत्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।  मृतक 48 वर्षीय दिलीप सिंह नावानगर के महेंद्र सिंह का पुत्र बताया गया है जो लहना देकर छोटे छोटे कारोबारी से रोज किस्त वसूलने का कारोबार करता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रविवार को भी वह  विभिन्न  लेनदारो से वसूली कर रहा था कि उसी के गांव का एक युवक जो हाल ही मे बोलेरो खरीदा था और सीखने के क्रम मे विह्वारपुर के पास  बेलोरो से धक्का मार दिया और उसे बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। लोग तुरंत टेम्पो पर लादकर बिदुपुर अस्पताल लाये जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस शव को कब्जे मे लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही थी।

Google search engine
Previous articleवैशाली जिले के महुआ में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा का जबरदस्त आक्रोश मार्च
Next articleबिदुपुर में राजद द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान