वाणीश्री न्यूज़, सराय। सराय थाना क्षेत्र के नारेन्द्र प्रबोधी गांव स्थित कन्या उच्च विधालय के समीप अनवरपुर गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट अनलोड कर सराय कि ओर जा रही ट्रक के बोरर्नट पर बैठे दो मजदूर को एगारह हजार विधुत प्रवाहित तार मे सटने से झुलस कर घायल हो गया।

स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल दोनो मजदूर समस्तीपुर जिला के शिवचंद्र राम के पुत्र अरूण कुमार सहित मुजफ्फरपुर जिला क्षेत्र के रामवृक्ष राम के पुत्र सतीश कुमार बताया गया। दोनो को सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया मौके से चालक ट्रक लेकर हुआ फरार ।

Previous articleउपमुखिया एवं वार्ड संघ के गठन पर हुई चर्चा
Next articleदेशी शराब लोड पिकप वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मारकर किया जख्मी