बिदुपुर के मथुरा हाई स्कूल के पास तेज गति से आ रहे स्कोर्पियो की हुई दुर्घटना, बाल बाल बचे लोग

वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर।बिदुपुर थाना के मथुरा हाई स्कूल के निकट हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने संतुलन खो दिया,जिस कारण स्कॉर्पियो गाड़ी मुख्य मार्ग किनारे गढ्ढे में पलट गई।

हालांकि उस पर सवार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगो ने बाल बाल वाहन के अंदर से निकाल लिया परन्तु पुलिस की गिरफ्त में आने के भय से दोनों फरार हो गया।घटनास्थल पर लोगो की काफी भीड़ जुट गए।घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गए है।

समाचार लिखे जाने तक स्कॉर्पियो वाहन मुख्य मार्ग किनारे ही गढ्ढे में पलटा हुआ था।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चालक महनार की ओर से तेज गति से आ रहा था।

Google search engine
Previous articleकोविड प्रोटोकॉल के साथ हुआ बिदुपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन #vaishalinews
Next articleबढ़ते कोरोना को लेकर बीडियो वैशाली द्वारा कोरोना जागरूकता रथ को किया गया रवाना