स्कोर्पियो सवार मृतक छठ पर्व सम्पन्न कर देवघर से भाड़े के स्कोर्पियो से वापस लौट रहे थे नवादा
*मृतक की पत्नी की चित्कार से गमगीन हुआ अस्पताल परिसर*
*बिधूरंजन उपाध्याय*
*चकाई/जमुई*-चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बेजा गांव के समीप शुक्रवार को सामने से आ रही अनियंत्रित एसयूवी जीप को बचाने में देवघर से नवादा जा रही स्कोर्पियो सड़क किनारे पलट गई.
इस हादसे में स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी एवं चालक मामूली रूप से जख्मी हो गए.मृतक की पहचान नवादा जिला के हिसुआ निवासी रविंद्र प्रसाद,पिता-काशी प्रसाद,उम्र-58 वर्ष के रूप में हुई है.वहीं घायल की पहचान मृतक के पत्नी रेखा देवी के रूप में एवं स्कॉर्पियो चालक सलामत अंसारी देवघर जिला के निवासी बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार स्कोर्पियो सवार रेखा देवी एवं उनके मृतक पति रविंद्र प्रसाद छठ पूजा करने देवघर आए थे.जिसके छठ पूजा संपन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह देवघर से किराए के स्कॉर्पियो संख्या जेएच 15Y 8986 से देवघर से हिसुआ नवादा लौट रहे थे.इसी दौरान चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित चकाई थाना क्षेत्र के बेजा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा एसयूवी जीप संख्या-UP 70 ED-7189 का चक्का आचानक खुल गई,इसी बीच एसयूवी अनियंत्रित होने लगी तभी सामने से जा रही स्कॉर्पियो एसयूवी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई.जिसमें स्कोर्पियो में सवार रविन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल रविंद्र प्रसाद को चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया.लेकिन तब तक रास्ते में उनकी मौत हो गई.वही एसयूवी महिंद्रा जीप में देवघर एम्स के डॉक्टर मनीष राज एवं डॉ प्रियंका गया जिला से देवघर एम्स डियूटी जोइंन करने जा रहे थे.
वहीं मृतक की पत्नी रेखा देवी एवं चालक सलाफ़त अंसारी को आंशिक रूप से चोट आई है.वहीं अस्पताल परिसर में पति की मौत सुनते ही पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी और पत्नी की चीत्कार से अस्पताल परिसर पूरा गमगीन हो गया.
वही इस घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव की कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद जमुई पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.