तेघड़ा/बेगूसराय:- गोपाष्टमी पर गौ की सेवा करने से सर्वपाप नष्ट हो जाता है.सुख शांति मिलती है. हिन्दू धर्म ग्रंथों में गाय की पूजा अर्चना का महत्व है. उक्त बातें तेघड़ा के ऐतिहासिक गौशाला परिसर में शुक्रवार को गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर गाय की पूजा अर्चना करने के बाद एसडीओ सह गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा. गौशाला समिति के सचिव शिव कुमार केजरीवाल ने कहा कि गोपाष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण गौ- चारण लीला आरंभ किये थे.गोपाष्टमी के दिन बछड़े सहित गाय की पूजा करने करने का विधान है. गाय की पूजा करने से सभी प्रकार का कष्ट दूर भाग जाता है जीवन में खुशहाली आती है. गोपाष्टमी पर गौशाला के सभी गाय को नये वस्त्र,फूल,माला से सजाया गया. मंत्रोच्चार के साथ गाय की पूजा अर्चना की गई. गाय को तिलक लगाकर फल,गुड़,चना, रोटी, मिठाई खिलाने के बाद परिक्रमा की गई.इस अवसर पर एसडीओ सह गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार,डीएसपी ओमप्रकाश, गौशाला समिति के सचिव शिव कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार माखरिया, प्रसिद्ध शिक्षक सुबोध प्रसाद,सौरभ केजरीवाल, शकुंतला केजरीवाल, एकता केजरीवाल सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर गाय की पूजा अर्चना किया.

Google search engine
Previous articleहाजीपुर मंडल कारा में 15 नवंबर से घर बैठे कैदियों से हो सकेगी ई- मुलाकात
Next articleचुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोर सोर से प्रत्याशीयो ने अपना प्रचार प्रसार किया ।