जनता दरबार में हुआ वादों का निपटारा

Settlement of promises in Janata Darbar

रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)भूमि विवाद के निपटारा को लेकर शनिवार को लालगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी लालगंज संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व एवं स्थानीय थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया।

इस दौरान 02 नये एवं 06 पुराने मामले का सुनवाई किया गया।जिसमे से मौके पर ही 04 मामलो का निपटारा किया गया।इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी लालगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरवार लगाया जाना है।

कोरोना के कारण बीच मे सुनवाई स्थगित कर दी गई थी।मामले में वादी प्रतिवादी को सूचना देकर साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।विवाद के निष्पादन का आधार साक्ष्य का अवलोकन,अनुश्रवण एवं आपसी समन्वय के आधार पर किया जाता है। वहीं जटिल मामलों में सक्षम न्यायालय में जाने की सलाह भी दी जाती है।

Google search engine
Previous articleविधायक ने किया तटबंध का निरीक्षण,लिया मरम्मत कार्य का जायजा
Next articleहाजीपुर शहर को जलजमाव से मुक्त करने को ले विशेष बैठक,डीएम ने क्षेत्रों का लिया जायजा