वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत बिदुपुर पश्चिमी मंडल के सैदपुर गणेश पंचायत शक्ति केंद्र में पीपल एवं वट वृक्ष राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सतीश कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के द्वारा पंचायत के विभिन्न स्थानों पर लगाकर बुथ अध्यक्ष एवं स्थानीय लोगों को वृक्ष का गहनता पूर्वक महत्व समझाकर लगाए गए पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार ने की। इस अवसर पर अधिवक्ता मंच जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सह शक्ति केंद्र प्रमुख प्रमोद पासवान, संतोष पासवान, संजीव सौरभ,मेघन कुमार,रोहन कुमार, परमानंद यादव, कृष्ण पासवान, रामचन्द्र भगत, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई तथा पेड़ों के बचाने का संकल्प लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने पर जोड़ दिया।