वाणीश्री न्यूज़, छपरा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र में रेडिएंट प्राईवेट कंपनी के कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। यह वारदात तब हुई जब वह एकमा बाजार स्थित तीन प्राईवेट कंपनियों से लगभग सात लाख की नकदी संग्रहित कर उसे जमा करने के लिए रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बाइक से जा रहा था।इस दौरान सिवान-छपरा नेशनल हाईवे 531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र में स्थित पांडेय छपरा व बंशी छपरा गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर नगदी छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी उपेंद्र यादव की जांघ में दो गोली मार दी। जिसके बाद लगभग सात लाख की नकदी और उसकी बाइक लूटकर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए।
वारदात के बाद बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरे पड़े कर्मी को आसपास के ग्रामीणों द्वारा एकमा में मुख्य सड़क किनारे स्थित पटना नर्सिंग होम उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस के अलावा एकमा विधायक प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव भी पहुंच कर उपचार कराने हेतु भेजवाने में सहयोग किया। जहां नर्सिंग होम के संचालक डा एस कुमार द्वारा युवक का समुचित उपचार किया गया।वहीं वारदात की जानकारी पाकर एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के अलावा दाउदपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। डॉ एस कुमार के द्वारा समुचित उपचार के बाद प्राइवेट कंपनी कर्मी के होश में आने के पर पुलिस अधिकारियों द्वारा घायल कर्मी का बयान दर्ज किया गया।
इस बीच घायल कर्मी के परिजन भी निजी नर्सिंग होम में पहुंच गए। घायल करने की शिनाख्त रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी हेम नारायण यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार यादव रूप में की गई। बताया गया है कि प्रतिदिन की तरह तीन निजी कंपनी एकमा बाजार स्थित ई-कार्ट, ई-कार्ड व डेलीबेरी से कैश संग्रह करके लगभग सात लाख की नकदी लेकर रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते के माध्यम से कंपनियों के रांची व कर्नाटका कार्यालय के बैंक खाते में जमा करने के लिए ले जा रहा था।इसी दौरान रास्ते में वह गोली व लूट का शिकार हो गया। घायल कर्मी का उपचार एकमा के पटना नर्सिंग होम में डॉ एस कुमार के द्वारा किया जा रहा है।
बताया गया कि वारदात के बाद उपचार हेतु भर्ती अस्पताल में शाम तक डेली वेरी प्राइवेट कंपनी के अलावा किसी अन्य प्राइवेट कंपनी द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती युवक का हाल-चाल लेने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा।वहीं उपचार के दौरान बताया गया है कि लगभग दो साल पहले भी इसी दाहिने पैर में उपेंद्र कुमार यादव को गोली मारी गई थी। इस बार भी उसके इसी जांच में सोमवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। चिकित्सक डा एस कुमार ने बताया कि रेडिएंट कैश मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों ने फोन करके उनसे संपर्क साधा है। युवक के जांघ में दो गोली मारी गई है जिससे उसका बोन फेक्चर हो गया है। बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर किया जा रहा है। जहां उसका समुचित उपचार किया जाएगा। उधर मामले में रसूलपुर थाना पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर आसपास के थानों की पुलिस की मदद से छानबीन में जुटी है।