वाणीश्री न्यूज़ , सहदेई बुजुर्ग । सहदेई प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पूर्वी वार्ड संख्या 10 में सेविका के द्वारा मनमानी और गुप चुप तरीके से सहायिका का चयन किये जाने से नाराज लोगो ने मंगलवार को आगनवाड़ी केद्र पर हंगामा करते हुए आगनवाड़ी केद्र में ताला मार दिया।इस दौरान सहायिका के पद पर पहले से चयनिय सुनीता देवी पति राम दास ने बताया कि एक साल पहले ही उसका आगनवाड़ी केद्र संख्या 56 में सहायिका के पद पर चयनित किया गया था लेकिन सेविका द्वारा 1 लाख रुपए की मांग की गई थी और नही देने पर चयनित होने से बंचित किये जाने की बात कही गई।
इसी दौरान सोमवार को सेविका निभा सिंह के द्वारा बिना किसी मेम्बर को आम सभा मे बुलाये गलत तरीके से साइन कर लिया गया और चुपके से अवैध तरीके से सहायिका के पद पर किसी दूसरे का चयन किया गया जबकि इस बात का खबर ना तो वार्ड सदस्य को है नही किसी मेम्बर को इसी बात से नाराज लोगो ने आगनवाड़ी केद्र पंहुचकर सेविका द्वारा मनमानी किये जाने को लेकर हंगामा किया और आगनवाड़ी केद्र में ताला जड़ दिया।वही इसको लेकर पीड़िता सुनीता देवी ने सहदेई प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है।