अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू

Shooting of Akshay Kumar's raksha bandhan begins
Shooting of Akshay Kumar's raksha bandhan begins

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग शुरू हो गई है।आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित , केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और वितरित की जाएगी।

इस फिल्म के निर्माण में अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी की भी अहम भूमिका है। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म पूरी तरह से अलका हीरानंदानी को समर्पित है। नवोदित सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत इस फिल्म में अक्षय कुमार की बहन बनी हैं।

अपनी बहनों के प्रति एक भाई का समर्पण व सहयोग की भावना को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में होंगी। इस फिल्म के पूर्व भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में नजर आ चुकी हैं।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

Google search engine
Previous articleचर्चाओं की बीच एक्ट्रेस मनीषा सिंह
Next articleराष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न