बॉलीवुड की चर्चित प्रोडक्शन हाउस शान से एंटरटेनमेंट की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘तेरी आशिकी में’ की शूटिंग पिछले दिनों मड आइलैंड(मुम्बई) स्थित एंडी रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अमन त्रिखा और कोमल के स्वर से सजे रोमांटिक और भावविभोर कर देने वाले गीत को निर्देशक राजीव चौधरी ने बड़े ही कलात्मक ढंग से अभिनेता शांतनु भामरे और अभिनेत्री एलेना टुटेजा पर फिल्माया है। इस म्यूजिक वीडियो के डीओपी अकरम खान, स्टाइल कोऑर्डिनेटर इशरत पठान और कोरियोग्राफर जीत सिंह हैं। शांतनु भामरे द्वारा निर्मित म्यूजिक सिंगल ‘तेरी आशिकी में’ का वीडियो और ऑडियो को

अलग अलग प्लेटफॉर्म क्रमशः यूट्यूब म्यूजिक, गाना, स्पॉटीफाई, हंगामा म्यूजिक, जिओ सावन, आई ट्यून स्टोर, साउंड क्लाउड, विंक और अन्य डिजिटल म्यूजिक स्टोर और चैनल पर बहुत जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

 

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Google search engine
Previous articleप्रज्ञा पुराण कथा के समापन समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी सम्मिलित हुए
Next articleझाड़ू को लक्ष्मी क्यों कहा जाता है?