कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की एंट्री के बाद बहुत जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
इसके पहले भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म की मेकिंग में अक्षय कुमार ने ज़ी स्टूडियोज को भी शामिल कर लिया है। इसके पूर्व अक्षय कुमार ज़ी स्टूडियोज़ के साथ मिलकर ‘रुस्तम’, ‘केसरी’ और ‘गुड न्यूज़’ जैसी हिट फ़िल्म दे चुके हैं।
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का स्क्रिप्ट लेखन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक हिमांशु शर्मा और बॉलीवुड की प्रशंसित पटकथा लेखिका कनिका ढिल्लों ने संयुक्त रूप से किया है। इस फ़िल्म के अलावा आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ में भी अक्षय कुमार और भूमि पेडेनकर एक साथ हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष की भी अहम भूमिका है। संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय