श्री गोपाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन, गरीबों को दिया जाएगा विशेष सुविधा एवं रियायत

वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली जिला के जंदाहा प्रखंड में श्री गोपाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार, डॉक्टर आईडी रंजन निवर्तमान सिविल सर्जन वैशाली, डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वैशाली, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह जिला मलेरिया पदाधिकारी वैशाली, डॉक्टर उदय नारायण डीआईओ वैशाली, डॉक्टर सुनील केसरी सीडीओ, वैशाली श्रीमती प्रेम शीला चौधरी एवं प्रतीक प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक लोगों को देखा गया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे श्री गोपाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि अस्पताल में फिजिशियंस सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवा के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहेंगे वहीं गरीब रोगियों को विशेष रूप से रियायत दी जाएगी।
अस्पताल में आईसीयू, आईसीसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, वेंटीलेटर, एक्सरे, पैथोलॉजी इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है ताकि रोगियों को अलग ना जाना पड़े। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जनरल ओपीडी का सेवा सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल के निदेशक अभिषेक प्रकाश, तरुण कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, अनिरुद्ध चौधरी, डॉ शशि प्रकाश, मनोज शाह, किशन राय, निशांत कुमार एवं विनीत बिहारी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री गोपाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक खुशबू चौधरी ने किया।
Google search engine
Previous articleबिहार के तीन जिलों में आज से शुरू हो रहा है ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ फिटनेस का संदेश देगा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’
Next articleन्याय के साथ विकास की अवधारणा को पूरा करेगी बिहार सरकार