Shri Awadhesh Singh inaugurates RTPCR Lab in Hajipur

कोरोना संक्रमण के तीसरे लहार को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी पूरी तैयारी कर ली है । सदर अस्पताल हाजीपुर में 1 करोड़ 20 लाख की लागत से अत्याधुनिक तरीके से RT-PCR लैब बनकर तैयार हुआ है। इस लैब में 1 दिन में 1600 सैंपल जांच करने की क्षमता है।

विधिवत रूप से हजीपुर के भाजपा विधायक श्री अवधेश सिंह, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, वैशाली एवं अस्पताल उपाधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर आधिकारिक उद्घाटन किया।

हाजीपुर विधायक श्री अवधेश सिंह ने बताया कि पहले लोगो को 2-4 दिन RTPCR के जांच का इन्तेजार करना पड़ता था जो अब नही करना होगा। हाजीपुर में RTPCR चालू होने से शहरी एवं ग्रामीण जनता को जांच कराने में आसानी होगी एवं कुछ दिन नही कुछ घंटों में रिपोर्ट मिलकर तैयार हो जाएगा।

Google search engine
Previous articleमहुआ विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ट्रेक्टर से दौरा,कई गांव पानी में डूबे
Next article‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत् खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शहीद खुदीराम बोस के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन