कोरोना संक्रमण के तीसरे लहार को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी पूरी तैयारी कर ली है । सदर अस्पताल हाजीपुर में 1 करोड़ 20 लाख की लागत से अत्याधुनिक तरीके से RT-PCR लैब बनकर तैयार हुआ है। इस लैब में 1 दिन में 1600 सैंपल जांच करने की क्षमता है।
विधिवत रूप से हजीपुर के भाजपा विधायक श्री अवधेश सिंह, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, वैशाली एवं अस्पताल उपाधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर आधिकारिक उद्घाटन किया।
हाजीपुर विधायक श्री अवधेश सिंह ने बताया कि पहले लोगो को 2-4 दिन RTPCR के जांच का इन्तेजार करना पड़ता था जो अब नही करना होगा। हाजीपुर में RTPCR चालू होने से शहरी एवं ग्रामीण जनता को जांच कराने में आसानी होगी एवं कुछ दिन नही कुछ घंटों में रिपोर्ट मिलकर तैयार हो जाएगा।