वाणीश्री न्यूज़, छपरा (सारण)। रक्षाबंधन के अवसर पर एकमा प्रखंड के देवपुरा गांव में रक्षा बंधन के सुरक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला।जहां, बहनों ने भाइयों को राखी तो बांधी ही, राखी बांधने के बाद उनसे कुछ उपहार नहीं लिया। बल्कि एक-एक हेलमेट उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान कर सुरक्षित चलने की अपील की।

यहां रक्षा बंधन के मौके पर सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यहां बता दें कि देवपुरा में निःशुल्क ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क विगत दो महीनों से सेवा में है। जहां 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं तथा युवाओं को बाइक व स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया जा  है। इस ट्रेनिंग सेंटर की सभी प्रशिक्षु छात्राओं के द्वारा अपने भाइयों को हेलमेट पहनाया गया।

 

Previous articleरन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
Next articleग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नही: सांसद