वाणीश्री न्यूज़ , पातेपुर । पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में अपने ननिहाल आये एक बच्ची की मौत सर्पदंश से हो गई.बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्ची थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी अजित चौधरी की दो वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी बताई गई है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब उक्त गांव निवासी सूरज चौधरी के घर मे अपने नानी तथा मां के साथ सोई उसकी उसकी दो वर्षीय भांजी तथा बहुआरा गांव निवासी अजित चौधरी की पुत्री अंशु कुमारी के विस्तर पर ज़हरीले सांप को लोगो ने देखा.
सांप को देखते ही शोर मचाने पर आसपास के लोग उसके घर मे जुट गए.लोगो को जुटते देख सांप वहां से भाग गया. उधर सांप के भागते ही विस्तर पर सोई बच्ची को जगाने पर पता चला कि बच्ची को सांप ने डस लिया है. जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी थी.आनन फानन में बच्ची के परिजन उसे लेकर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर गए जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.इधर बच्ची की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.