वाणीश्री न्यूज़, वैशाली । 15 सितंबर को हुए 14 वर्षीय नाबालिग स्कूली छात्रा की नृशंस हत्या के मामले में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध आरोपी दशरथ मांझी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
– पकड़े गए आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई की, उसकी जान लेने पर आमादा भीड़ को पुलिस ने किसी प्रकार नियंत्रित कर आरोपी की जान बचाई।
– मौके पर पहुंचे एसपी ने आरोपी को अपने साथ जिला मुख्यालय ले गये, वहां मौके पर महनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार पंजियार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं।
– पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सुप्रिया कुमारी की साइकिल बरामद कर लिया गया है।
– स्थानीय लोगों ने बताया- दशरथ मांझी आदतन अपराधी है, वे पहले भी इस प्रकार की छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।