सड़क हादसे में पिता के सामने पुत्र की हुई दर्दनाक मौत

0
115

रिपोर्ट देवेन्द्र वर्मा, सुलतानपुर । शुक्रवार शाम अयोध्या प्रयागराज हाईवे के सैनिक ढाबा फरीदीपुर के पास सड़क हादसे में पिता के सामने पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चले की स्थानीय थाना अंतर्गत चांदपुर सैदो पट्टी निवासी रंजीत अपने 14 वर्षीय बेटे दिवस के साथ सुल्तानपुर डाक्टर के पास दवा लेने जा रहे थे अभी वह अयोध्या प्रयागराज हाईवे के सैनिक ढाबा के पास पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से पिता-पुत्र गिरकर घायल हो गए ।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टरों ने बेटे को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं पिता का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची टाटिया नगर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चौकी इंचार्ज प्रशांत शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया ।

Previous articleडीएम व सीडीओ द्वारा कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का किया गया निरीक्षण
Next articleराजीव डोगरा ‘विमल’