वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। रिपोर्ट: नलिनी भारद्वाज। वैशाली जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली के आदेश के आलोक में बिदुपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में मतदाता का आधार सिडिंग करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाता का आधार सीडिंग गरुडा ऐप्स के माध्यम से करना था एवं क्षेत्र के मतदाता को ऑनलाइन माध्यम से स्वयं करने हेतु जागरूकता फैलाते हुए प्रचार प्रसार करना था।
इसमे मतदाताओं से आधार डेटा संग्रहण कर तत्काल प्रभाव से गरुडा एप्प के माध्यम से प्रविष्ट करना है। इसी आलोक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली प्रियंका सिन्हा द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं बीएलओ द्वारा गरुडा एप के माध्यम से किये जा रहे आधार सिडिंग के कार्यो का बारीकी से देखा। साथ हीं साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस दौरान प्रखण्ड अन्तर्गत बूथ संख्या 3, 4, 5, 6, 13, 14, 15, 20, 21, 23, 24 एवं 36 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें बूथ संख्या 3 पर बीएलओ सह शिक्षक हरवंश राय, बूथ संख्या 4 के बीएलओ सह शिक्षक मणिकांत, बूथ 13 विणा कुमारी सेविका, बूथ 15 के लवली कुमारी सेविका अनुपस्थित पाई गई। जिसपर स्पस्टीकरण करने का निर्देश दिया। बूथ 3 के बीएलओ चहक प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर होने के कारण अनुपस्थित थे। इस दौरान बूथ नम्बर 36 के बीएलओ मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यो को देख सराहना किया।
बताते चलें कि सितंबर में तीन दिन क्रमशः 04 सितम्बर, 18 सितम्बर एवं 25 सितम्बर, अक्टूबर माह में 9 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर, नवंबर में क्रमशः 6 नवंबर और 20 नवंबर एवं दिसम्बर माह में क्रमशः 4 दिसम्बर और 11 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाकर स्वैच्छिक आधार सीडिंग और जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ हीं साथ ऑनलाइन और ऑफ़लाइन प्रक्रिया से आधार प्रमाणीकरण कराने को प्रेरित करना है। इस क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।