तेघड़ा,रघुनंदनपुर स्थित संत जोसेफ एकेडमी के सभी 138 परिक्षार्थी सी.बी.एस.ई की दसबी परिक्षा में सफल हुए। 138 बच्चों में से 26 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किये 36 छात्र 80 से 90 फीसदी अंक लाने में सफल रहे।
शेष सभी 76 छात्र ने भी 60 से 80 फीसदी के बीच अंक लाने में सफल हुए। 98.4 अंक लाकर मृत्युंजय रौशन बने विद्यालय टॉपर, वही साक्षी कुमारी 97.6% अंक लाकर द्वितीय, मयंक आनंद 96.8% तृतीय आकांक्षा ज्योति 96.6% चतुर्थ व शिवम कुमार ने 95.4% लाकर पंचम स्थान प्राप्त किये. संत जोसेफ के निदेशक राजेश राय ने छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
वही विद्यालय के प्राचार्य ईओ जॉर्ज, प्रबंधक मनोज कुमार,रामकुमार व शिक्षक पर्सनजीत सरकार,राहुल,भवेश, दिवाकर,कामनी कुमारी,अन्नू रानी ने सभी बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।