वाणीश्री न्यूज़, छपरा। सारण स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में राजद के संघर्षशील कार्यकर्ता सुधांशु रंजन पर राजद दाव लगा सकती है। इसके प्रबल संभावना है।  युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन ने सारण से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवार के रूप में अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत की है।  विगत पांच वर्षों से पूरे जिले में काफी सक्रिय है।

पंचायत प्रतिनिधियों के हक की बात हो या क्षेत्र में हो रहे सांस्कृतिक खेल आयोजनों की सभाओं में इनकी बढ़-चढ़कर भूमिका होती है।  वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह के साथ खास बातचीत में सुधांशु रंजन ने कहा कि वह विगत डेढ़ दशक से राजद के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं । राजनीति में उनके गुरु मढ़ौरा के जनप्रिय विधायक भाई जितेंद्र कुमार राय हैं । उन्हीं के नेतृत्व में दबे कुचले समाज के लिए काम करते हैं।  निस्वार्थ भावना से वह समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं जहां कहीं भी शोषण होता है उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं । पंचायत प्रतिनिधियों के हमारी की बात हो उनके ऊपर हो रहे जानलेवा हमले की बात हो उचित मान सम्मान की बात हो कि बात हो सभी मंचों से पूरी प्रखरता के साथ मुद्दे को उठाते हैं ।

उन्हें पूरा विश्वास है कि राजद अपने कार्यकर्ता को विधान परिषद चुनाव में जरूर मौका देगा।  उन्होंने कहा कि जो लोग पंचायत प्रतिनिधि के प्रतिनिधि बनकर अब तक विधान परिषद गए हैं। उन सब ने सिर्फ और सिर्फ अपना कल्याण किया है। पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए वे कभी नजर नहीं आए लेकिन इस बार परिस्थितियां बदलने वाली है। गरीब और आम आदमी के बीच का एक बेटा इस बार सदन में जाएगा तो सारण का मान-सम्मान बढ़ेगा पंचायत प्रतिनिधियों के सवालों को पूरी प्रखरता से विधान परिषद में उठाएगा।

 

Google search engine
Previous articleविधायक रामचंद्र यादव ने लाभार्थियों को सौंपा प्रधानमंत्री आवास की चाभी
Next articleचर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नाम पर रखे गए चौक के नामकरण की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई धूमधाम से