वाणीश्री न्यूज़, वैशाली । लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने कल देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र जन्दाहा प्रखण्ड के करनौती गांव पहुँचकर मृत छात्रा सुप्रिया के परिजनों तथा उनके पिता से मुलाकात की थी, मुलाकात के क्रम में श्री पारस ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया और मृत नाबालिग छात्रा सुप्रिया के पिता से घटना के संबंध में पुरी जानकारी ली। सुप्रिया के पिता ने श्री पारस बताया कि स्थानीय थाना के स्तर पर अपराधियों को पकड़ने में उदासीनता बढ़ती जा रही है।
तत्काल श्री पारस ने वहीं से वैशाली डी.एम. उदीता सिंह और आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार से मोबाईल पर बात किया और 24 घंटे के अन्दर इस जघन्य और हृदय विदारक घटना को अंजाम देनेवाली अपराधियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कहा। केन्द्रीय मंत्री श्री पारस के करनौती पहुँचने तथा उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को दिए गए समय-सीमा के अन्दर घटना में शामिल मुख्य संदिग्ध अपराधी दशरथ की गिरफ्तारी आज सुबह 07.00 बजे हो गई। श्री पारस ने सुप्रिया के पिता और परिजनों से कहा कि इस मामले में पुलिस यदि कोई कोताही बरती है तो आपलोग हमसे किसी भी समय सम्पर्क करें और इस जघन्य और नृशंस मामले में कोई भी लापरवाही पुलिस के द्वारा बर्दाश्त नही की जाएगी।
श्री पारस ने आरक्षी अधीक्षक को निर्देश दिया है और कहा जो भी अपराधी इस घटना में शामिल है सबों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दिलाने का काम की जाए। श्री पारस ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है और नीतीश जी भी इस घटना से मर्माहत हैं। इस घटना में एक भी अपराधी बख्शे नहीं जाएगें। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, ललन सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन और वहां के स्थानीय नागरिकों ने घटना के मुख्य संदिग्ध अपराधी के गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली और पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय मिलने की आशा जतायी ।