वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा । राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज जंदाहा प्रखंड के 3 पंचायत क्रमश बसंतपुर अदलपुर एवं लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कराया गया प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के उपरोक्त तीनों पंचायतों के मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य एवं पंच का शपथ ग्रहण कराया गया.

वही तीनों पंचायतों के उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर पंचायत के उप मुखिया पद के लिए उपेंद्र पासवान एवं निर्मल कुमार शर्मा द्वारा नामांकन किया गया पंचायत के मुखिया अनूप लाल सिंह एवं 14 वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए गुप्त मतदान के पश्चात मतों की गिनती में उपेंद्र पासवान को 10 मत प्राप्त हुए जबकि निर्मल कुमार शर्मा को 5 मत प्राप्त हुए इस प्रकार उपेंद्र पासवान को बसंतपुर पंचायत का उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

वही इस पंचायत से उपसरपंच पद पर मिथिलेश कुमार को निर्विरोध घोषित करते हुए उन्हें निर्वाचित उपसरपंच का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसी प्रकार अदलपुर पंचायत के उप मुखिया पद पर मात्र एक प्रत्याशी रेनू देवी द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने से रेनू देवी को अदलपुर पंचायत का उप मुखिया निर्विरोध घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जबकि इस पंचायत से उपसरपंच पद पर हेमा देवी 4 मतों से निर्वाचित घोषित की गई. इसी प्रकार लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत से उप मुखिया पद पर गनौर पंडित एवं लक्ष्मण पासवान द्वारा नामांकन किया गया.

मुखिया संजीत कुमार पासवान एवं 14 वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए गुप्त मतदान के पश्चात मतों की गिनती में गनौर पंडित को 8 मत मिले जबकि लक्ष्मण पासवान को साथ मत मिले इस प्रकार गनौर पंडित को उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जबकि इस पंचायत से सरपंच पद पर 1 मतों से देवेंद्र राम को निर्वाचित घोषित किया गया. इस अवसर पर मुखिया अनूप लाल सिंह, मुखिया संजीत कुमार पासवान, मुखिया माला देवी, सरपंच बच्चा बाबू सिंह, पुष्पांजलि देवी एवं राम लाल राम द्वारा संबंधित पंचायत के निर्वाचित उप मुखिया एवं उपसरपंच को शपथ दिलाया गया। शपथ के उपरांत बसंतपुर मुखिया अनूपलाल सिंह को संत प्रसाद सिंह, विकास कुशवाहा, धर्मवीर कुमार, गामा सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने बधाई दी।

 

Previous articleबिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता का परचम लहरा क्षेत्र का नाम किया रौशन
Next articleबीडीओ और अंचलाधिकारी ने पीड़ित के घर पहुंच परिजन को परिवारिक लाभ योजना का चेक प्रदान कर लाभान्वित कराते हुए घटना का लिया जायजा