वाणीश्री न्यूज़, सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की विशेष बैठक जिला संयोजक अनिल बरनवाल की अध्यक्षता में बीजेपी जिला कार्यालय सुल्तानपुर में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकर गिरी एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ दिनेश चौरसिया उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कहा सभी स्थानीय निकाय के जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह केन्द्र की मोदी एवं यूपी की योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन से संपर्क करते हुए पात्रों तक पहुंचायें।इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों से विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा।उन्होंने कहा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की बैठक प्रत्येक माह में एक बार होंगी।बैठक को विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक दिनेश चौरसिया ने भी संबोधित किया।

स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल बरनवाल  ने सभी का आभार प्रकट किया।इसके पूर्व उन्होंने अंगवस्त्र देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया।प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल,जिला महामंत्री संदीप सिंह, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, सभासद राकेश जायसवाल, उत्कर्ष मोदनवाल, सुनीता बरनवाल, संजय कसौधन, अरविंद तिवारी, मंगरू प्रजापति, प्रीति शर्मा, ललित,अखिलेश आदि उपस्थित रहे।

Google search engine
Previous articleयुवा मोर्चा ने “कार्यकर्ता मिलन यात्रा” निकालकर युवाओं में भरा जोश
Next articleबाया नदी में लगातार जारी उफान और नहरों के ओवरफ्लो 3924.19 हेक्टेयर में फसल बर्बाद