वाणीश्री न्यूज़,  बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड के चकसिकन्दर मंसूरपुर गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम अंतर्गत चार दिवसीय खेल कूद तरंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार, कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर निशांत निलय, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जयंती दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट, कबड्डी प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ विद्यार्थीगण भाग ले रहे है।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने का आह्वाहन भी किया। प्राचार्य डॉ कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तिम दिन आगामी 12 जनवरी को युवा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मी, विद्यार्थीगण एवं फुलपुरा गांव के युवागण भाग लेंगे। यह मैराथन दौड़ लगभग 04 किलोमीटर की होगी।उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी को ही कार्यक्रम के अंत मे सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Google search engine
Previous articleअपना पंचायत अपना प्रशासन 2.0 के तहत सैदपुर गणेश में लगाया गया कैम्प
Next articleभाजपा नेता के आकस्मिक निधन उपरांत श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन