सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर शिक्षकों ने जोरदार विरोध प्रकट

वाणीश्री न्यूज़ ,हाजीपुर  हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर  जिला मुख्यालय गोप गुट महासंघ हाजीपुर के प्रांगण में सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर शिक्षकों ने जोरदार विरोध प्रकट किया है।जिला अध्यक्ष उत्पल कांत ने कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत  प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली यथा संशोधित 2020 में प्रधान शिक्षक /प्रधानाध्यपक के पद को वर्तमान में कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है।

जबकि बिहार सरकार ने राज्य के प्रारंभिक,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत करीब चार लाख शिक्षकों के हक की हकमारी करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा  प्रधान शिक्षक/ प्रधानाध्यापक पद पर बहाल करने की आदेश जारी किया है।जिसमें माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों को भी  शामिल होने का प्रावधान किया गया है जो सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी है।जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2006 यथा संशोधित नियमावली 2012 में नियोजित प्रारंभिक शिक्षक का तीन ग्रेड बेसिक, स्नातक एवं प्रधानाध्यापक बनाया गया।जिसमें प्रोन्नति का प्रावधान था।जिसके आलोक में बेसिक एवं स्नातक शिक्षक सेवा अवधि के अनुसार प्रोन्नति से प्रधानाध्यापक बनने का हकदार हैं।

निर्धारित सेवा अवधि प्राप्त कार्यरत शिक्षकों को आज तक प्रोन्नति का लाभ मिला नहीं है।लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की सीधी नियुक्ति लाकर कार्यरत शिक्षकों के साथ बिल्कुल धोखा है साथ ही सीधी नियुक्ति में शिक्षकों की वरीयता, प्रोन्नति,सेवा अवधि,अर्हता एवं कार्यकुशलता का हकमारी की गई है | सरकार दिनोंदिन नये – नये प्रयोग कर शिक्षकों की मनोदशा को कमजोर कर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है।श्री कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं शिक्षकों की हक दिलाने हेतु संघ आंदोलन जारी रखेंगे उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश वापस ले अन्यथा संघ आंदोलन को तेज करते हुए 05 सितम्बर 2021को काला पट्टी लगा कर शिक्षक दिवस मनायेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्पल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष वकील राय, जंदाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,राज नारायण महतो, प्राथमिक शिक्षक संघ राघोपुर के प्रखंड सचिव रणजीत कुमार झा, विश्वजीत कुमार,अंबुज कुमार,रवि कुमार,अरुण कुमार रजक के अलावा दर्जनों शिक्षक उपस्थित हुए।

Google search engine
Previous articleभाजपा मेरे शरीर के रग-रग में वसा है : कल्याण सिंह
Next article45 हजार रुपए की अवैध निकासी