शिक्षा एक ऐसी नाव है जिससे जीवन रूपी वैतरणी को पार किया जा सकता हैःअवधेश सिंह

 

 

हाजीपुर(वैशाली)आज के वैज्ञानिक युग में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है,यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लेकर आयेगी ये मेरी शुभकामना है।उक्त बातें लालगंज के भाजपा विधायक संजय सिंह ने हाजीपुर के बागदुल्हन कोचिंग मंडी स्थित समर्पण एडुटेक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में समर्पण एडुटेक द्वारा आयोजित 10 वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए कही।समारोह का उद्घाटन विधायक संजय सिंह के अलावे जीएनजेओटी के ब्राडिंग मैनेजर निशांत कुमार,समर्पण एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष निशांत कुमार,राजकुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।वहीं समारोह को संबोधित करते हुए हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा की शिक्षा एक ऐसी नाव है जिससे जीवन रूपी वैतरणी को आसानी से पार किया जा सकता है।वहीं संस्था के निदेशक रविभूषण ने कहा की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का परचम लहराये रखने में शिक्षको का अहम योगदान है।समारोह के दौरान विधायकद्वय को अंगवस्त्र,बुके और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।उक्त मौके पर जीएनजेओटी ग्रुप आँफ इन्स्टीट्यूट के ब्रांडिंग मैनेजर निशांत कुमार द्वारा उपस्थित शिक्षकों को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता समर्पण एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरपर्सन शशिभूषण ने की जबकी संचालन न्यू जय माँ सरस्वती कोचिंग सेन्टर के निदेशक अमित कुमार सरस्वती कर रहे थे।इस अवसर पर समर्पण एडुटेक के सुमित कुमार,राजकिशोर राय,सोनू कुमार सिंह,जीएनजेओटी के सुधीर कुमार,अश्विवनी कुमार सहित जिले भर के नामचीन कोचिंग सेन्टरों के संचालक उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleएसपी ने पुलिस लाइन में किया मेधावियों को सम्मानित
Next articleतारापुर में जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह की जीत विकास और विश्वास क्या कहा बिहार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने