वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। रिपोर्ट: प्रेम कुमार झा। बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक खबरें आ रही हैं, जहां कुछ दबंगो ने इंट,रड, डंडे से एक किशोर को बेरहमी से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले में जब पीड़ित परिवार थाना पर जाकर एफआईआर दर्ज करने को कहा तो पुलिस ने लेने से इंकार कर दिया।

मृतक भावेश कुमार शंभू कुमार का 18 वर्षीय पुत्र था जो भगवानपुर किरतपुर गांव का रहने वाला था। बाद में परिवार वाले शव को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु लेकर आ गए।

यही पर कुछ पुलिस वाले ने पिता का बयान लिया और जांच में जुट गई है। बहरहाल एक ओर वैशाली में आए दिन हो रहे वारदात से लोग सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी सवालों के घेरे में है ।

Google search engine
Previous articleबक़रीद को लेकर बिदुपुर प्रखण्ड प्रशासन रहा अलर्ट मोड में
Next articleट्रेन को आते देख महिला ट्रेन के आगे कूद कर दी जान