सम्पन्न लोग रोगियों का इलाज अनयन्त्र पटना हाजीपुर भी जा कर करा लेते है। परंतु सबसे अधिक कठिनाई का सामना गरीब गुरवाओं को करना पडता है। मामूली सर्दी बुखार हो या प्रसव लोगों को बेहतर इलाज के लिए महुआ ताजपुर हाजीपुर पटना आदि जाना पड़ता है। जो गरीब गुरवाओं के बस में नहीं होता। सिमड़वारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार साह, मंडइडीह पंचायत के पूर्व मुखिया महेश्वर प्रसाद सिंह भाजपा के वरीय नेता कृष्णानंद सिंह कांग्रेस नेता प्रेम सागर, गुड्डू कुमार आदि दर्जनों पंचायत वासी बताते है कि बंद परे उप स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सिविल सर्जन के साथ ही मुख्यमंत्री से भी कई बार की गई पर किसी का ध्यान नहीं गया।
लाखों की लागत से बना स्वास्थ्य उप केंद्र अब मात्र हाथी का दांत ही दीख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यहां एक भी डा0 की नियुक्ति सप्ताह में दो दिन के लिए भी कर दी जाती तो आम लोगों के साथ ही गरीब गूरवाओं को दूर दराज इलाज के लिए नहीं भटकना पडता पंचायत के लोगों ने कहा कि सूबे की सरकार बंद परे स्वास्थ्य उप केंद्र को जल्द चालू कराने के लिए ठोस पहल नहीं करती है। तो पंचायत के लोग सड़क से लेकर संसद तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।