वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर के चकसिकन्दर के रास्ते मे मोहनपुर के निकट बाइक सवार ने साइकिल सवार को ठोकर मारी, अपनी बेटी के यहा जा रहा साइकिल सवार बुजुर्ग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे निजी डॉक्टर ने प्रारम्भिक उपचार कर रेफर कर दिया।घटना मंगलवार सुबह की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिदुपुर डीह गांव का देवेन्द्र राय साइकिल से जा रहा था जब तेज रफ्तार जा रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी।जिससे साइकिल सहित ओ दूर जा गिरे।
वही घटना के बाद बाइक सवार उन्हें जख्मी हालत में ही छोड़ के भागने के फिराक में था कि लोगो ने उसे पकड़ लिया।स्थानीय लोग जख्मी को लेकर बिदुपुर पहुचे और जख्मी के इलाज में लगे रहे इसी बीच मौका देख बाइक छोड़ युवक खिसक लिया।प्रारम्भिक उपचार बाद जख्मी को हाजीपुर भेजा गया।बाइक ग्रामीणों के कब्जे में है।