वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र अतर्गत अंधड़बाड़ा चौकी ऊर्फ चकमाही स्थित मस्जिद मे देर रात्रि लगभग 2 बजे मौलाना अबूल कलाम ने खुद खुशी कर लिया।

स्थानीय लोगो के अनूसार मौलाना अबूल कलाम 2015 से चकमाही गांव स्थित छोटी मस्जिद मे प्रतिदिन अजान देते थे। मिली जानकारी के जानकारी अनुसार मौलाना अबूल कलाम मधुबनी जिला के रहने वाला बताया गया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब आज अजान का आवाज नही सुनाई दिया तो लोग मस्जिद मे जाकर देखा कि क्यों नही आज अजान हुआ इसी क्रम में मौलाना अबूल कलाम को उनके कमरे मे खोजने गया तो देखा कि मौलाना बिजली के पंखे मे झुल रहा है।

खबर सुनते ही आस पास के लोगों दौड़ कर देखने आ ग्ए।इस घटना की सूचना बराँटी ओपी अध्यक्ष को दी गई। मौके पर बराँटी ओपी के SI हरिनारायण चौधरी और SI सलीम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी मे जुट गये।

देखते देखते मस्जिद पर काफी संख्या मे लोग इकट्ठा हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि खुदकुशी का कारण क्या है पता नही है।मौके पर अंधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार एवं सरपंच मिलन राय घटनास्थल पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली।

वहीं बराँटी ओपी पुलिस स्थानीय लोग, मुखिया एवं सरपंच के मौजूदगी में कागजी कारवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वहीं समाचार लिखे जाने तक मौलाना के परिजन नही पहुंच पाये थे।

Google search engine
Previous article94 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस,महनार प्रखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर
Next articleमाँ गोमती आरती आगामी 19 नवंबर को