सहदेई बुजुर्ग – जिला के उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा ने सोमवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर चलाए जा रहे विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों को टीकाकरण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया एवं टीकाकरण में तेजी लाने को कहा।
जानकारी के अनुसार जिले के उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा सोमवार की दोपहर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 पर पहुंचे और यहां कोविड-19 टीकाकरण को लगाए गए विशेष कैंप का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से कोविड-19 का टीका लगाने की अपील की और इसके फायदे गिनाये।
साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित स्वास्थ विभाग के कर्मियों,डब्ल्यूएचओ के कर्मियों आदि को घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क करने को कहा।इस कार्य में वार्ड सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने को कहा कहा कि लोगों से मदद लेकर प्रत्येक घर से संपर्क कर लोगों से बात कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करें।
मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार केसरी ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय द्वारा वार्ड संख्या 4 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 48 के क्षेत्र को शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु गोद लिया गया है।इसीलिए यहां विशेष कैंप लगाकर आंगनबाड़ी केंद्र के सहयोग से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर उपस्थित सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के वीडियो डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी एवं सीओ सोहन राम से भी उप विकास आयुक्त ने इस संबंध में बात की और आवश्यक निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने इस सम्बंध में पूछे जाने और बताया कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कैंप लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां लोगों के बीच है।इससे परेशानी तो हो रही है लेकिन उन सभी लोगों से बात कर उन्हें जागरुक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।इस कार्य मे अपर SDO राकेश रंजन, CDPO सहदेई, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों,डब्लूएचओ के कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित
Google search engine
Previous articleबट्टेदारी कर भरण पोषण करने वाले किसान की नदी के सोता में डूबने से मौत
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हो रहा साकार: हर्ष राज