सहदेई बुजुर्ग – देसरी थाना के नयागांव पश्चिम पंचायत के गनियारी में नदी के सोता में डूबने से एक 50 वर्षीय वृद्ध युवक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब व्यक्ति चारा लाने के लिए दियारा जा रहा था।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13 में गंगा नदी के मृत सोता में डूबने से सहदेई बुजुर्ग ओपी के पहाड़पुर तोई गांव निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद फहीमउद्दीन की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची देसरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक मोहम्मद फहीमउद्दीन गनियारी दियारा एवं हेत्तनपुर में सब्जी की खेती करता था एवं मवेसी रखकर बट्टेदारी खेती करते थे।इसी दौरान मवेशी का चारा लाने के दौरान पैर पिछल गया जिससे वह गहरे पानी मे जा गिरा।जिस कारण पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई।
मो0 फहीमउद्दीन बिगत 5-7 वर्षो से शम्भू राय के खेतों में बट्टेदारी करते थे।घटना को लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट पुत्र मो0 सरफराज आलम के बयान पर दर्ज किया गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने आनन-फानन में शव को पानी से निकाला लेकिन जब तक शव निकाला तो देखो मोहम्मद फहीमउद्दीन की मौत हो चुकी थी।
मो0 फहीमउद्दीन की मौत के बाद पत्नी अफसाना खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।उनको 6 पुत्र 1 पुत्री है।वह बट्टेदारी पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था।मो0 फहीमउद्दीन की मौत पर सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू राय,पैक्स अध्यक्ष कृष्णबल्लव गुप्ता,मो0 संजार,पंचायत समिति सदस्य शिवजी साह,सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो,मो0 इस्तेहाक ने गहरा शोक प्रकट करते हुय परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग प्रशासन से की है।