वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाने के चेचर स्थित कैनरा बैंक में मंगलवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे बैंक में पदस्थापित पुराने और नए गार्डो में विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा हो गया कि एक गार्ड ने अचानक गोली चला दी।
गोली चलने से बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। ग्राहक से लेकर बैंक कर्मी सभी भयभीत हो गए। गोली एक ग्राहक को लगी जबकि छर्रा का छिटका एक महिला के कान के पास जा लगी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कथौलीया के बिलट राय एवं जुड़ावनपुर के अंजू कुमारी अंशु को तुरन्त पीएचसी में भर्ती कराया जहां से गम्भीर रूप से घायल बिलट राय को प्राथमिक इलाज के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से लोगों को हिरासत में लिया हालांकि बाद में पूछताछ के उपरांत दो लोगो को छोड़ दिया और गार्ड राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पहले शिव चन्द्र राय गार्ड के रूप में ड्यूटी करता था जिसे कुछ दिन पूर्व हटाकर राकेश कुमार को ड्यूटी दी गई। मंगलवार को शिवचन्द्र राय अपने बेटे के साथ आकर राकेश से उलझ कहने लगे कि तुमको ड्यूटी नही करने देंगे मैं यहां ड्यूटी करता हूँ। तुम यहाँ क्यो आये। इसी बात में बकझक होने लगा और हाथापायी की नौबत आ गयी। इसपर राकेश ने गोली चला दी जो बैंक के गेट में लगते हुए बिलट राय को लगी और छिटककर अंजू कुमारी को भी लगी। पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गोली चलाने वाले गार्ड राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि निजी एजेंसी सूर्या सिक्युरिटी का एक गार्ड आपस की विवाद को लेकर बैंक परिसर में गोली चलाया जिसे हिरासत में लिया गया है। गोली से घायल का इलाज कराया जा रहा है। फर्द बयान आने के उपरांत एफआईआर की प्रक्रिया की जाएगी।