वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। शिक्षा के विकास से ही समाज एवं देश की तरक्की सम्भव है। जो समाज जितना अधिक शिक्षित होगा, वह समाज उतना अधिक विकसित होगा। ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय होने से समाज के बुद्धिजीवी, युवा वर्ग एवं निर्धन बच्चे भी पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं वहीं प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफल हो सकते है।

पुस्तकालय में किताबों को देखते अंचलाधिकारी

उपरोक्त बाते अंचलाधिकारी रवि राज ने बिदुपुर प्रखण्ड के ऐतिहासिक चेचर गांव में बेसिक स्कूल के निकट भारती पुस्तकालय का उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जल्द ही एक बैठक कर के अध्यक्ष और सदस्य का गठन किया जाएगा। अतः उस बैठक में अधिक अधिक से ग्रामीण उपस्थित रहें और सही तरीके से गठन करें।

इस अवसर पर बीपीआरओ ज्योत्सना कुमारी, प्रधान सहायक मनीष कुमार, भारती पुस्तकालय के सचिव बलिराम सिंह , पुस्तकालय अध्यक्ष बैधनाथ सिंह, जिला परिषद् प्रतिनिधि रामबाबू साह, चेचर मुखिया रीना देवी, पूर्व मुखिया महेश प्रसाद सिंह, सुभाष सिंह रघुवंशी, सर्वजीत सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, धरम सिंह, दीना नाथ सिंह, नमो नारायण सिंह, बच्चा सिंह, बरूण सिंह, अजय सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Google search engine
Previous articleविश्व हिंदू महासंघ ने आयोजित किया तिरंगा जागरूकता कार्यक्र
Next articleपूर्व माध्यमिक विद्यालय साढापुर में छात्र-छात्राओं के मध्य सामूहिक रक्षाबंधन पर्व आयोजन