वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। लोक जनशक्ति पार्टी के लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के वैशाली जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि बीते दिन हुई बिहार के राजधानी पटना में लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश प्रवक्ता अमर आजाद पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला काफी निंदनीय है।
इस घटना को वैशाली लोजपा कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता है और यह सुशासन की नाकामी सरकार को दर्शाता है। अमर आजाद एक दलित युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला बेहद ही दुखद घटना है । बिहार में अपराधियों को बोल वाला है। इस घटना की प्रशासन द्वारा उचित जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। एवं अमर आजाद को सरकार सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
इस घटना के लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। निंदा व्यक्त करने में लोजपा पंचायती राज जिलाध्यक्ष अजय मालाकार,सुनील सिंह,वरीय नेता कामेश्वर सिंह,प्रकाश कुमार चंदन,जयप्रकाश नकुल गुप्ता, दरोगा पासवान,मुकेश पटेल, शिवनाथ पासवान,कमलेश कुमार,संजय पासवान,मनोज कुमार,जयकांत पासवान,लक्ष्मण पासवान,विमल ठाकुर,देवकुमार सिंह, रोहित पासवान,कन्हाई सिंह,अमर मालाकार,जयमंगल भगत सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है।