राजद के आधिकारिक ट्विटर पर किया गया ट्वीट ” टाइम्स नाउ वाले दारू पीकर ट्वीट करते हैं क्या? एक सड़क छाप भाजपाई लड़के के बयान को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के नेता श्री तेजस्वी यादव जी के नाम से चला रहे हैं इसको तुरंत डिलीट करें।”
इस ट्वीट पर समर्थकों का खून खोलने लगा और पक्ष – विपक्ष का ताबड़तोड़ जवाब भी आने लगा। इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत कुमार ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है उन्होंने भी नाराजगी प्रकट करते हुए टि्वटर हैंडल के माध्यम से कहा कि जिस पार्टी के सुप्रीमो ने खाया है चारा वह प्रेस पर उठाते हैं सवाल? संस्कार से नहीं है जिनका कोई परिचय, जिस पार्टी के राजकुमार करते हैं लड़कियों से छेड़खानी एवं खाते हैं मार। वह उठाते हैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी एवं लोकसभा सांसद सह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सवाल।
उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें एक स्क्रीनशॉट में “एक ही रात में लालू के दोनों बेटों पर तीन अलग-अलग जगहों पर लड़कियों के छेड़छाड़ करने वालों को मिलेगा अब गद्दी” लिखा हुआ है