वैशाली थाना क्षेत्र ‌के पौनी हसनपुर निवासी पुलिस के जवान ‌राजकुमार सिंह ने ‌वैशा‌ली थाना पर घर में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।‌प्राथमिकी के मुताबिक 14 तारीख को मार्केटिंग के लिए बाजार गये थे।जब घर वापस आए ‌तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और नकद 21,000 रूपये,गहने जेवरात सभी गायब पाया।राजकुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ‌प्राथमि‌की दर्ज करवाया है ।क्योंकि यह चोरी की घटना ‌तीसरी बार घटी ‌है ‌जिस‌से ‌वे दहशत में हैं और अपने आप ‌को एवं परिवार को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Google search engine
Previous articleशिक्षक भर्ती में होते देरी को देखते हुए अभ्यर्थी करेंगे ट्विट कैंपेन
Next articleमतदान के दौरान हंगामा, जिला प्रशासन मौके पर पहुंच किया नियंत्रण