डेस्क हाजीपुर। तिरहुत प्रमंडल आयुक्त श्री मिहिर कुमार सिंह के द्वारा हाजीपुर परिसदन में उच्च स्तरीय बैठक की गई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि रामाशीष चौक के पास बस के पड़ाव को लेकर बनी समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए और इसके लिए स्थल चिन्हित किया जाए ताकि ठहराव की समस्या के साथ-साथ जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाए। आयुक्त के द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष, उप विकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों एवं बस एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ स्थल भ्रमण कर बारीकी से एक एक चीज का मुआयना किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ बनी सहमति के आधार पर सर्किट हाउस परिसदन से बीएसएनएल गोलंबर के बीच एक तरफ जमीन को समतल कर बसों के लिए ठहराव स्थल बनाया जाएगा तथा दूसरी तरफ टेंपू के लिए थराव स्थल बनाया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिया कि चिन्हित स्थलों को छोड़कर अगर कोई बस या टेंपो जहां-तहां रुकेगी तो इस पर फाइन किया जाए तथा तीन बार फाइंड कटने के बाद भी अगर बस संचालक नहीं मानता है तो इस बस का परमिट रद्द कर दिया जाए। इस अवसर पर आयुक्त के द्वारा सड़कों के किनारे से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है और यह कार्य हाजीपुर सदर एवं भगवानपुर अंचलाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी उदिता सिंह,  पुलिस अधीक्षक श्री मनीष, उप विकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा, परियोजना निदेशक एनएचएआई, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बस एसोसिएशन के श्री सहदेव राय तथा श्री मंगेश चौधरी उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleलोकतंत्र मेरा अधिकार संगठन का हुआ विस्तार
Next articleमैजिक पर डिलीवरी देने जा रही शराब के कार्टून को ग्रामीणों ने लूटा