पर्यावरण और जीवन का संबंध शाश्वत: गुलशन कुमार

बैरगनिया, सीतामढ़ी। ‘क्षिति-जल-पावक-गगन-समीरा’ – पर्यावरण के इन्हीं अवयवों से हमारे शरीर की संरचना साकार होती है इसलिए पर्यावरण और जीवन का संबंध शाश्वत है।

“विश्व पर्यावरण दिवस” प्रकृति के प्रति अपनी अनिवार्य ज़िम्मेदारियों को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प-पर्व है। प्रार्थना करिए कि हमारी संस्कृति में शामिल प्रकृति-प्रेम की परिकल्पना हमारे दैनिक जीवन में भी सदा परिलक्षित होती रहे।

आदर्श मध्य विद्यालय बैरगनिया में आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर SBI बैंक के मैनेजर श्री गुलशन कुमार के नेतृत्व में बैंक के सभी कर्मियों ने विद्यालय में दस पौधरोपण कर कार्यक्रम को सफलीभूत किया।

साथ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिवनाथ राम ,नरेश कुमार(पत्रकार), राजेश कुमार राउत और मैंने भी इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।

Google search engine
Previous articleतेल टेंकर से लगभग 13 सौ किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Next articleसामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के चारों तरफ कचरों के अंबार