हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग 26 जून से शुरू होगी

The shooting of horror-thriller film 'Wolf' will begin on June 26
अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘भेड़िया की शूटिंग 26 जून से कोरोनप्रोटोकॉल के तहत निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए शुरू की जाएगी। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले फिल्म निर्माता दिनेश विजन द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं।

जियो स्टूडियोज भी इस फिल्म की मेकिंग में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा बॉलीवुड की हॉट केक कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल की भी अहम भूमिका है। मैडॉक फिल्म्स के साथ वरुण की यह दूसरी फिल्म है।

इससे पहले वो फिल्म ‘बदलापुर’ में एक नए अवतार में नज़र आये थे और काफी लोकप्रियता भी हासिल की थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट पर आधारित फिल्म ‘भेड़िया’ 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

Google search engine
Previous articleआह जाह्नवी … वाह जाह्नवी
Next articleभूमि पेडनेकर की एंट्री के बाद बहुत जल्द शुरू होगी ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग