वैशाली प्रखंड परिसर में आज सोमवार के दिन ईवीएम डिस्पैचिंग का काम चल रहा था।अचानक शिक्षक गणों ने बवाल करना शुरू कर दिया।मामला पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कम पैसे मिलने का बताया गया।यहां तक बीडियो वैशाली के खिलाफ नारे भी लगाए गये।साथ ही लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग को प्रखंड कार्यालय के सामने जाम कर दिया गया।जिससे दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी।मामले की नजाकत देखते हुए बीडियो वैशाली ने हाजीपुर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया।तत्काल एसडीपीओ राघव दयाल,एसडीओ एवं अन्य पदाधिकारी वैशाली पहुंचे और सभी शिक्षकों की समस्या सुलाझते हुए जाम को खुलवाया।