हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) वैशाली एवं बिहार उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ वैशाली का एक शिष्टमंडल नए जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली श्री वीरेंद्र नारायण से औपचारिक मुलाकात कर बधाई दिया।इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट)के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय वैशाली को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी शिक्षक या शिक्षक प्रतिनिधि कभी भी विद्यालय छोड़कर शिक्षा कार्यालय में आना नहीं चाहते, शिक्षकों की समस्या उन्हें कार्यालय की ओर खींच ले जाती है।उन्होंने शिक्षकों की समस्या के समाधान में विभाग को संघ की ओर से अधिकाधिक सहयोग कि बात कही।

बिहार उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक राजेश कुमार एवं प्रवक्ता पप्पू कुमार सिंह ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग किया।इस अवसर पर नए जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने संगठन प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कार्यालय में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसी शिक्षक को कार्यालय में आने की आवश्यकता ही न पड़े।

उन्होंने बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ शिक्षकों को विभागीय सुविधा को हर हाल में उपलब्ध कराने की बात करते हुए कहा कि शिक्षक बनना एक सौभाग्य की बात होती है हम सभी को मिलकर शिक्षक को पूर्व वाली गरिमा को स्थापित करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में वैशाली जिला को बिहार में एक मॉडल के रूप में स्थापित करना है।

इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोषाअध्यक्ष रविंद्र कुमार,प्रखंड अध्यक्ष महुआ अशर्फी दास,प्रखंड कोषाध्यक्ष महुआ राघवेंद्र प्रसाद,उपाध्यक्ष मोतीलाल, पासवान,रवि कुमार, बिहार उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार,सचिव संतोष कुमार,चंदन कुमार,संजय कुमार सिंह, अमरेश कुमार के अलावा काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleएसडीआरएफ के टीम ने सिखाया 500 बच्चे और बच्चियों को आपदाओं से बचने और बचाने का हुनर
Next articleजमीनी विवाद को लेकर दो दबंगों ने विधवा महिला और उसके पुत्र को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल