वाणीश्री न्यूज़, महनार । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जेल से निकलने के बाद महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव पहुंच अपराधियों के द्वारा नृशंश हत्या की शिकार हुई 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के पिता उमाशंकर ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया एवं न्याय के लिए संघर्ष में साथ देने का वादा किया। मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव मंगलवार को महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव पहुंचे और 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा जिसकी नृशंस हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया था उसके पिता उमाशंकर ठाकुर से मुलाकात की और उनसे घटना की पूरी जानकारी ली ।
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वह बच्ची को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।उन्होंने कहा कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सवाल को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।साथ ही इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखेंगे।उन्होंने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।इस दौरान उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी के नेता दोहरे चरित्र के साथ बलात्कार पर भी बेटियों को जाति के आधार पर बंटवारा कर रहें हैं। उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
पप्पू यादव ने कहा कि समाज का चिंतन और चरित्र ऐसा हो गया है कि किसी भी घर की बच्ची अब सुरक्षित नहीं है।उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष बलात्कारियों को संरक्षण देने वाले हैं।उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपना चेहरा बचाने के लिए केस को थाना के मिलीभगत से दबाने का प्रयास किया है।