वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकौशन बाजार के समीप दो दुकानों भगवान किराना स्टोर एवं पेंट की दुकान मे शटर काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालाकि चोर गल्ले से रखे नगदी रूपये के आलावा ज्यादा कुछ समान चोरी कर नहीं ले जा पाये।
पीड़ित दुकानदार सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान होने का दावा कर रहे है। घटना की सूचना पर बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगला। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भगवान किराना स्टोर एवं पेंट की दुकान से शटर काट कर चोरों ने गल्ले मे पड़े कुछ नगदी आदि चुरा लिया। रविवार की सुबह जब पता चला तो लोग जमा हो गए। भगवान किराना स्टोर के संचालक मनियारपुर निवासी कुणाल कुमार सिंह द्वारा घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गयी।
सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस मामले की छानबीन में लग गए। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि दो दुकानों मे शटर काटकर चोरी किया गया है। मामले में जाँच चल रही है एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की पहचान की जा रही है